बड़ेराजपुर: मांझीनगढ़ पहाड़ी में बन रही छत्तीसगढ़ की पहली ट्विन टनल के दूसरे भाग की खुदाई पूरी, किया गया ब्लास्ट, वीडियो आया सामने
कोण्डागांव जिले के विश्रामपूरी के मांझीनगढ़ पहाड़ी में छग का पहला ट्विन टनल का निर्माण हो रहा है. जिसमें पहले भाग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और दूसरा भाग के निर्माण के लिए खुदाई हुआ पूरा कर किया गया, खुदाई के लिए ब्लास्ट किया गया, जिसका वीडियो सामने आया है. दूसरे टनल का भी अंतिम भाग ब्लास्टिंग कर खोला गया. केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक भी उपस्थित रहे.