भिंड के नया गांव थाना इलाके के ओझा गांव में गोवंश की तस्करी की सूचना बजरंग दल के जिला संयोजक कुलदीप तोमर को लगी तो वह कार्यकर्ता एवं अपने सहयोगियों के साथ ओझा गांव पहुंचे जहां बीहड में रस्सी से बंधे गोवंश देखे तो उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद उन्होंने गोवंश की रस्सी खोलकर उन्हें मुक्त कराया और कंटेनर में भर के भिंड गुरु गौशाला भेजा है