जसवंतनगर: जसवंतनगर पुलिस ने भटके मासूम को परिजनों से तलाशकर मिलवाया, बालक पाकर परिजनों में खुशी की लहर
ग्राम भैसान निवासी 4वर्षीय प्रिंस घर का रास्ता भटककर रामलीला मैदान के पास मिल गया। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बालक को अपनी देखरेख में लेते हुए वरिष्ठ सिपाही अवनीश कुमार को परिजनों की तलाश में लगाया। अवनीश ने तत्परता दिखाते हुए महज 3 घंटे में ही बच्चे के परिजनों का पता लगाकर बालक को सुरक्षित सौपाया।