नौगढ़: मझगाई जाति सूचक गाली देकर लगभग 85 हजार रुपये छीनने का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
नौगढ़ मरवटीया निवासी ब्रम्हा बनवासी नामक व्यक्ति द्वारा आज मंगलवार शाम 04 बजे कुछ लोगों पर पैसे छीनने व जाति सूचक गाली देने का आरोप लगा कर पुलिस से शिकायत किया. पीड़ित ने बताया की वह मझगाई बैंक से पैसे निकाल कर बाहर निकला वैसे ही कुछ लोगों ने जाति सूचक गाली देकर मेरे पास से लगभग 85 हजार रूपये छीन लिये।पीड़ित ने उक्त मामले में पुलिस से शिकायत किया है।