तरबगंज: नवाबगंज के नंदिनी निकेतन पहुंचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, रोली टीका से हुआ अभिवादन, प्रशासन रहा मुस्तैद
नवाबगंज के नंदिनी नगर स्थित नंदिनी निकेतन में हो रही राष्ट्र कथा में रविवार दोपहर 2बजे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पहुंचने पर कथा स्थल पर उनका रोली चंदन लगा कर अभिवादन किया गया। इस दौरान प्रशासन मुस्तैद रहा। सद्गुरदेव रीतेश्वर जी महाराज द्वारा सुनाई जा रही कथा में नंदिनी नगर में वीवीआईपी का लगातार जमावड़ा हो रहा है।