हुज़ूर: रीवा: मैदा से लदे ट्रक में लगी आग, चोरहटा बायपास पर धू-धू कर जला ट्रक
रीवा में चलते हुए मैदा से लोड ट्रक में आग लगी है। आग लगने से ट्रक पूरी तरह से जलकर खाख हो गया है। हालांकि मौके पर पहुंचे दमकल द्वारा आग पर काबू पाया गया है। हादसा बीती रात 1:00 बजे चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित बाईपास मार्ग पर हुआ। जहां आग लगने से ट्रक धू-धू कर जल उठा और ट्रक जलकर पूरी तरह से खाख हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में मैद था जो प्रयागराज से चलकर बा