फतेहपुर: रामलीला क्लब फतेहपुर ने फतेहपुर में बैठक कर रामलीला के सफल आयोजन की बनाई रुपरेखा
फतेहपुर स्थित श्री नरसिंह युवा मंच पर रविवार को रामलीला क्लब क़ी टीम ने बैठक कर रामलीला के सफल आयोजन को लेकर रुपरेखा तैयार क़ी इसी बिषय पर दोपहर बाद दो टीम से मोहित अबस्थी ने बताया उक्त क्लब द्बारा फतेहपुर में पिछले 30 बर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. कहा इस बार 31 वीं राम लीला होगी.