रोह: रूपौ के थाना परिसर में डीएम के आदेश पर विभिन्न कांड में जप्त 308 लीटर विदेशी शराब को पूरी तरह किया गया नष्ट
Roh, Nawada | Nov 19, 2025 रोह प्रखंड के रूपौ की थाना परिसर में डीएम रवि प्रकाश के आदेश पर 308 लीटर विभिन्न कांडों में जप्त किया गया था। जहां शराब को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत या विभिन्न कांडों में शराब को जप्त किया गया था। 4:00 बजे जानकारी बुधवार को प्राप्त हुआ है।