आदमपुर: सदर थाना पुलिस ने एक युवक को हीरोइन सहित किया काबू,मामला दर्ज
Adampur, Hissar | Apr 10, 2024 जानकारी के अनुसार पुलिस टीम इंदुर पुल कट के पास गस्त पड़ताल पर थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अग्रोहा से पीरावाली नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है।इसके बाद पुलिस टीम ने रास्ते में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दी,इतने में ही एक युवक स्कूटी पर आता हुआ दिखाई दिया।जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। यूवक से 41 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।