शाहनगर: शाहनगर में एक घर में घुसा दुर्लभ ताम्रपीठ वृक्ष सर्प, सर्प मित्र ने बताया कि यह अब तक 4 बार दिखा
शाहनगर के सोनी मोहल्ले में बुद्ध सिंह के घर में रविवार रात्रि करीब 11 बजे अचानक एक दुर्लभ प्रजाति का सांप घुस आया।जानकारी मिलते ही सर्प मित्र मोनू सोनी मौके पर पहुंचे और साहस दिखाते हुए इस सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया।विशेषज्ञों के मुताबिक यह सांप ताम्रपीठ वृक्ष सर्प है, जिसे कॉपर-हेडेड ब्रॉन्ज़बैक ट्री स्नेक भी कहा जाता है।