बहराइच: मेडिकल कॉलेज में भर्ती हिंसक वन्य जीव के हमले में घायल पीड़ित ने बताई आपबीती, हमला करने वाले जानवर को उतारा मौत के घाट
बहराइच मेडिकल कॉलेज में हिंसक वन्य जीव के हमले में घायल हुए पीड़ित ने रविवार शाम को अपनी आप बीती सुनाते हुए बताया कि वह रामगाँव थाना क्षेत्र के टेड़ियाँ के रहने वाले हैं और इस दौरान शनिवार रात में जब वह लेटे हुए थे तभी उन पर हिंसक वन्य जीव ने हमला कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने हिंसक वन्य जीव की गला दबाकर उसकी मौत के घाट उतार दिया।