सगड़ी: सेठाकोली गांव के निवासी अध्यापक के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, रौनापार थाने की पुलिस टीम ने ₹10,000 कराए वापस
Sagri, Azamgarh | Sep 16, 2025 आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के दिशा निर्देशन में रौनापार थाने की पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी है । सेठाकोली गांव निवासी अध्यापक रविकांत चौहान पुत्र महेंद्र चौहान के साथ 10000 रूपए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर फ्रॉड की घटना हुई थी । रविकांत चौहान ने 26 सितंबर 2024 को 1930 पर फोन करके शिकायत दर्ज कराई । रौनापार थाना की पुलिस ने रूपए वापस कराया है ।