7 नवंबर 2025 की दोपहर घर के सामने छावनी भाभर मे एक्सीडेंट मे घायल हुए लाहालिंग पिता राजिया देवदा निवासी गांव छावनी भाभर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिजन रतलाम सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से सर पर गंभीर चोट होने के कारण एसएस जी अस्पताल बडौदा गुजरात में भर्ती करवाया,जहां वृद्ध इलाज रत था,जिसकी गुरुवार मौत हो गई,पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण पंजीबद किया