परिहार: परिहार में पुलिस ने 1008 लीटर नेपाली शराब को विधिवत रूप से किया नष्ट
शराबबंदी कानून के तहत परिहार थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना परिसर में 1008 लीटर नेपाली देशी शराब नष्ट किया। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शराब की पेटियां और कंटेनर तोड़कर नष्ट किए गए।पुलिस ने बताया कि जब्त शराब विभिन्न अभियानों और छापेमारी के दौरान बरामद की गई थी। सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है।