सेखाला: खिरजा खास मे मतादाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार रविवार को खिरजा खास में मतदान केन्द्र पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतादाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। स्लोगन, मेंहदी व रंगौली प्रतियोगिता मे महिलाओं ने भाग लेकर मतदाताओं को जागरूक किया। बूथ लेवल अधिकारी गायड़ सिंह व अन्य उपस्थित रहे।