पुलिस को दिए बयान में सौरभ वासी गांव रामगढ रोड ने बताया कि 7/8 लड़को ने उसके व उसके दोस्तों के साथ गालीगलौज की।और उन लडकों ने डंडे-बिन्डों व गंडासी से उसपर हमला कर दिया।पुलिस की टीम ने मामले में आरोपी अभिषेक वासी स्योंसर को गिरफ्तार कर लिया था टीम ने मामले के दूसरे आरोपी जसनदीप सिंह वासी गांव कराहा साहब जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया है।