अलौली: मोरकाही गांव में खेलने के दौरान बच्चों ने पिया थिनर, खगड़िया रेफर
प्रखंड के अंतर्गत मोरकाहीं गांव में सोमवार के सुबह 11:00 बजे घर में खेलने के क्रम में गांव के दो वर्षीय बच्चे आयुष कुमार ने थ्रीनर पी लिया जिसे परिजनों ने अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सक सुमेधा कुमारी के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद खगड़िया रेफर किया गया है