सोनो: चिहरा थाना क्षेत्र के रक्खा टोला के पास लाल रंग के कलम से लिखा पर्चा एवं शहीद बेदी देखे जाने से मची सनसनी
Sono, Jamui | Sep 16, 2025 चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार झारखंड सीमा से सटे बरमोरिया पंचायत के रक्खा टोला गांव के समीप मैदान में मंगलवार की सुबह दस बजे लाल कलम से लिखा पर्चा एवं काला झंडा देखे जाने से सीमाई क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।पर्चा में उस क्षेत्र के 13 लोगों को सुधर जाने नहीं तो छह इंच छोटा करने की धमकी दी गई है। साथ ही पर्चा में मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार एवं