बालाघाट: बालाघाट में श्री श्री कालिका महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन शुरू, 62वां वार्षिक पर्व 24 तक
धार्मिक आस्था और भक्ति का महापर्व श्री श्री कालिका महोत्सव 2025 इस वर्ष भी पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन श्री श्री सार्वजनिक बंगाली दुर्गोत्सव समिति की सिस्टर कंसर्न संस्था श्री श्री कालिका महोत्सव समिति बालाघाट द्वारा किया जा रहा है। मां काली की आराधना का यह भव्य उत्सव 20 अक्टूबर को नगर मुख्यालय में देर रात माता की प्रतिमा स्थापित की।