सुपौल: नगर परिषद वार्ड नंo3में सड़क और नाला निर्माण नहीं होने से जलजमाव की समस्या, मोहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamsiya nis:value=jansamsiya nis:enabled=true nis:link/>
सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के सुकुमारपुर वार्ड नंबर 3 में वर्षों से सड़क और नाला निर्माण नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इसी को लेकर मोहल्लेवासियों ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पिछले 50 वर्षों से इस इलाके में रह रहे हैं, लेकिन अब तक न तो सड़क बनी और न ही नाले का निर्माण