अनूपगढ़: मुख्य बाजार में पुलिस ने 2 नाबालिगों से लूट करने वाले 2 आरोपियों का निकाला जुलूस
पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2आरोपियों का शुक्रवार शाम 7 बजे थाने से घटनास्थल प्रेमनगर की नहर तक करीब 2 किमी तक जुलूस निकाला। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि आरोपी अंकित व विशाल ने 14सितंबर को प्रेमनगर नहर पुल के पास 2 नाबालिग बच्चों के साथ लूट की वारदात की थी। आज मौके पर तस्दीक करने के लिए दोनों आरोपियों को थाने से घटनास्थल तक पैदल ले जाया गया।