जलालपुर: कटेहरी ब्लाक के सरखने किसुनीपुर गांव में तालाब खुदाई के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
गुरुवार तीन बजे कटेहरी ब्लाक के सरखने किसुनी पुर गांव में तालब की खुदाई के मामले में सीडीओ की बड़ी कार्यवाही,तालाब खोदाई में 5 लाख 41 हजार रुपये के गबन के मामले में प्रधान, तकनीकी सहायक व पंचायत सचिव पर दर्ज कराया मुकदमा,सीडीओ के आदेश पर बीडीओ कटेहरी ने महरुआ थाने में दर्ज कराया मुकदमा,,