शाहपुरा: गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाशोत्सव: शाहपुरा में भक्ति और भाईचारे से सराबोर रहा नगर, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
आयोजकों ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि शाहपुरा में गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव पूरे हर्ष और आस्था के साथ मनाया गया। त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थित गुरुद्वारा बंद होने के कारण इस बार मुख्य आयोजन हरिश मतलानी के निवास पर हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अखंड पाठ साहिब से हुई, जिसके बाद नितनेम, अरदास और शबद-कीर्तन से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालु ‘सतनाम वाहेगुरु’ के जयकारों