तिर्वा: तिर्वा कोतवाली में खड़े 66 वाहनों की नीलामी हुई, SDM और CO रहे मौजूद
Tirwa, Kannauj | Sep 15, 2025 कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली में अपराधिक घटनाओं में शामिल वाहनों की न्यायालय के आदेश कर नीलामी प्रक्रिया की गई है। इस दौरान सात लाख 75 हजार ने नीलामी हुई है।