देवगढ़ में नवाचारी प्रयासों से संवरेगी शिक्षा की डगर, शिक्षकों ने साझा किए कक्षा के सफल अनुभव। देवगढ़ के CBEO कार्यालय में समग्र शिक्षा अभियान और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा संयुक्त शैक्षिक सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देवगढ़ ब्लॉक के 43 शिक्षकों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य शिक्षण चुनौतियों को समझकर नए नवाचारों को लागू करना था।