मकसूदाबाद में जंगली सुअरों के झुंड आलू की फसल को खोदकर बर्बाद कर रहे हैं। ठंड के बीच किसान रात भर जागकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं और वन विभाग से मदद की मांग कर रहे हैं। किसान फखरुद्दीन ने शनिवार शाम 5:00 बजे बताया रात भर जागकर खेत की रखवाली करनी पड़ रही है।कई बार वन विभाग को सूचना दी गई लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं की जिसके चलते खुद फसल बचानी पड़ रही।