डेहरी: आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से ट्रेन में एप्पल का कीमती मोबाइल फोन बरामद कर महिला रेल यात्री के भाई को सही सलामत सौंपा
Dehri, Rohtas | Oct 13, 2024 RPF के सब इंपेस्टर राम विलास राम ने रविवार को 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में यात्री का छुटा हुआ एप्पल मोबाइल बरामद कर फोन के ओनर को सूचना दी गई। मिली सूचना पर मोबाइल धारक क्षमा कुमारी के भाई आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचे जिन्हें सत्यापन के बाद फोन उन्हें सौप दिया गया। फोन की कीमत तकरीबन 50000 के आसपास बताई जाती है।