शाजापुर: शाजापुर वार्ड 28 में नाले की गंदगी से बढ़ी परेशानी, सांप घुस रहे घरों में#jansamsaya
शाजापुर। नगरपालिका के वार्ड नंबर 28 में स्थित नाले में भारी गंदगी जमा होने से स्थानीय रहवासी गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। नाले की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उसमें मृत और जीवित मछलियाँ, जहरीले जीव-जंतु दिखाई दे रहे हैं। नाले से निकलकर सांप घरों में घुस रहे हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल है। बुधवार को शाम 4: स्थानीय अशोक ने बताया।