चैनपुर: अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर ने TVS को टक्कर मारी, पलटा, अवैध कारोबार पर सवाल
चैनपुर में एक अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी एक टीवीएस गाड़ी को टक्कर मार दी।यह घटना प्रेम नगर खोपा टोली स्थित सूर्या हॉस्पिटल के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का डाला पलट गया और बालू सड़क पर बिखर गया।हादसे में टीवीएस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।गनीमत रही कि गाड़ी का मालिक उस समय वहां मौजूद नहीं था,जिससे उसकी जान बच गई।