अनूपपुर: कदम टोला के पास ट्रक और कार की भिड़ंत, पसला निवासी गंभीर घायल, ज़िला अस्पताल रेफर
पयारी कदम टोला मार्ग पर सोमवार देर रात 11:30 बजे ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत में पसला निवासी केदार प्रसाद प्रजापति (45) पिता शीतल प्रसाद प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनके सिर और सीने पर गहरी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक मित्र महेंद्र कुमार पनिका, चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते, आरक्षक वीर सिंह पाल और हर्षित गौतम मौके में पहुंचे ।