गुन्नौर: गांव भकरौली में दीवार के मलबे में दबने से घायल बच्चे की अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
धनारी थाना क्षेत्र के गांव भकरौली में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे बाजरा के पूले से भरे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से छत्रपाल के मकान की दीवार गिर गई थी। इस हादसे में दीवार के मलबे में दबने से 5 वर्षीय जीतेश , 6 वर्षीय कार्तिक,10 वर्षीय निशांत, 9 वर्षीय अंजली और 6 वर्षीय नीरेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे।