बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े जनता की तकलीफ दूर करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं चाहे वह खुद बीमार ही क्यों ना हो या रात 3:00 होने के बाद ही मरीज को इलाज की परेशानी के लिए बाइक में सवार होकर अस्पताल पहुंच जाते हैं विधायक विजय लाल राजवाड़े विगत दो माह से बीमार चल रहे हैं वह रायपुर के दीजिए अस्पताल में उपचार कर रहे थे छुट्टी के पश्चात वह बेड रेस्ट में है