सादाबाद: जलेसर सादाबाद रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक-युवती को मारी टक्कर, दोनों गंभीर घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
पिहुरा निवासी सोनिया व सादाबाद निवासी विवेक को सादाबाद जलेसर रोड पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे राहगीरों और पहुंची पुलिस ने दोनों को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया है।