बिहटा: नेउरी गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, दो महिलाएं हुईं घायल
Bihta, Patna | Sep 15, 2025 बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। इस मारपीट के दौरान दो महिलाएं घायल हो गई। दोनों घायल महिलाओं की पहचान रीता देवी और कमली देवी के रूप में की जा रही है। मारपीट का मामला सोमवार की रात 8:41 के करीब की है।