चक्रधरपुर: महादेवशाल धाम के पास सीआरपीएफ कैंप के समीप सड़क दुर्घटना में युवक और युवती की मौत
पश्चिमी सिंहभूम जिला के महादेवशाल धाम के के समीप सीआरपीएफ कैंप के पास गुरुवार दिन के 11 बजे सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। बताया जाता है कि एक मोटर साइकिल पर सवार होकर एक युवक व एक युवती मनोहरपुर से गोइलकेरा की ओर आ रहे थे। मोटरसाईकिल तेज रफ्तार में थी।