भितरवार: करियावटी में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
करियावटी गांव में प्राइवेट स्कूल के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को भितरवार अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया।