बाराकोट: विकास खंड बाराकोट में 6 दिनों से चल रहे लड़ीधूरा महोत्सव का समापन हुआ
मंगलवार को अपराह्न करीब 3:20 बजे ग्राम सभा काकड़ से तीन किलोमीटर दुर्गम रास्तों से रस्सों के सहारे देवी रथ लड़ीधूरा मंदिर पहुंचा। देवी रथ में कालिका के रुप में कल्याण सिंह अधिकारी विराजमान थे। इधर ग्राम पंचायत बाराकोट से भी करीब 3:35 बजे देवी रथ लड़ीधूरा मंदिर पहुंचा। रथ में सवार मां भगवती के रुप में गुड्डी फर्त्याल रहीं।