तहसील गौरिहार अंतर्गत ग्राम धावा में गंदे पानी की निकासी की गंभीर समस्या सामने आ रही है। नालियों की समुचित व्यवस्था न होने से गंदा पानी सड़कों और घरों के सामने भर रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही समस्या अब विवाद का कारण बनती जा रही है। ग्रामीणों ने रविवार की शाम करीब 4:30 बजे प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की।