आमेट: नशे की लत के लिए चोरी करने वाले चोर और कबाड़ी को आमेट पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में तांबा बरामद
Amet, Rajsamand | Sep 23, 2025 नशे की लत के लिए करते थे चोरी, आमेट पुलिस ने चोर और कबाड़ी को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में तांबा किया बरामद। आमेट पुलिस ने मार्बल फैक्ट्री में हुई केबल चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी चोर और चोरी का माल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की हुई केबल का जला हुआ तांबा भी बरामद किया है।