मानपुर: ग्राम गढ़पुरी निवासी 27 वर्षीय युवक घर से लापता, मानपुर थाने में मामला दर्ज
Manpur, Umaria | Sep 14, 2025 उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम गढ़पुरी निवासी रामकरण प्रजापति पिता नंदलाल प्रजापति उम्र 27 वर्ष घर से बीना बताए कहीं लापता हो गया है जिसकी परिजनों के द्वारा आसपास रिश्तेदारी में काफी तलाश किया गया लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो मानपुर थाने में सूचना दी गयी जिसपर अपराध क्र 62/25 पर गुम इंसान की धारा गुमसूदगी पर मर्ग दर्ज किया है।मामले की जाँच की जा