शाजापुर: एसपी ने किया जनरल परेड का निरीक्षण, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
पुलिस विभाग में परेड को अनुशासन की नींव माना जाता है। परेड से न केवल पुलिस बल का अनुशासन सुदृढ़ होता है, बल्कि टीम वर्क की भावना विकसित होने के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी पुलिसकर्मी सशक्त रहते हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 21.11.2025 को प्रातः 8 बजे से पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में जनरल परेड का आयोजन किया गया।