कर्वी: जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने भोजन और पानी की मांग को लेकर डोमेट्री में खुद को किया बंद, प्रशासन ने खुलवाया दरवाजा
चित्रकूट के मानिकपुर मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित,जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर के छात्रों ने गुरुवार सुबह 8बजे से भोजन ,पानी ,सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर ,विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए,विद्यालय के होस्टल की एक डोमेट्री मे स्वमं को सुबह 8 बजे से बन्द कर लिया ,प्रशासन के हस्तक्षेप पर 4 घण्टे बाद छात्रों खोला दरवाजा।