रामगढ़: रामगढ़, गागर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग नैनीताल ने स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण के लिए लगाए लाल निशान
रामगढ़, गागर क्षेत्र में निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग नैनीताल ने स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण करने के लिए लाल निशान लगाएं। रविवार पांच बजे जेई दीप चौधरी ने बताया टीम ने रामगढ़ रोड़ से लाल निशान लगाए। बताया कि स्टेट हाइवे भवाली से लक्ष्मी खान तक 21 किमी तक लाल निशान लगाए जा रहे है।