अमरोहा: अमरोहा में दबंगों ने पुलिस को दी चुनौती, राजाजी ढाबे पर युवक को सीढ़ीओ से घसीटने के आरोप में चार दबंग गिरफ्तार
Amroha, Amroha | Sep 17, 2025 अमरोहा में दबंग के दिमाग से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। दबंग लगातार पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। बीते दिनों कुछ दबंगों ने राजा अली निवासी मुरादाबाद को जमकर पीटा था। कितना ही नहीं दबंगों ने हैवानियत दिखाते हुए पीटने के बाद युवक को जमीन पर सीडीओ पर घसीटा था यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया था