नरसिंहगढ़: भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर व विधायक मोहन शर्मा नरसिंहगढ़ के साका श्याम में पगड़ी रश्म कार्यक्रम में शामिल हुए
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसवंत सिंह गुर्जर गुरुवार को शाम 4:00 बजे साका श्याम पहुंचे। जहां स्वर्गीय जमीदार मांगीलाल गुर्जर के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।13 वी पगड़ी रश्म में शामिल हुए।