दिघलबैंक: धनतोला मुलाबारी में पोखर में डूबे बच्चे का शव मिला, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
धनतोला पंचायत अंतर्गत धनतोला मूलाबारी में पोखर में नहाने के दौरान एक बच्चा डूब गया था। जहां स्थानीय ग्रामीणों एवं मछुवारों ने कड़ी मशक्कत कर शव को खोज निकाला। मृतक बच्चे की पहचान 12 वर्षीय आशीष कुमार गणेश पिता कृष्णा गणेश के रूप में हुआ है। बुधवार की सुबह मृतक बच्चे की शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है।