हंटरगंज के कुब्बा गांव में सोमवार के सुबह 9:00 बजे एक वृद्ध के साथ उसके बहू और पोता ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल वृद्ध नानहू साव ने बताया कि वह अपने पोता गुड्डू कुमार से बकाया पैसा मांग रहा था। जिसे लेकर कहा सुनी हुआ और वृद्ध के साथ उसका पोता गुड्डू कुमार और बहू फुलवंती देवी ने मारपीट किया। मारपीट में वृद्ध घायल हो गया। वृद्ध ने थाना में आवेदन दिया है।