मालदा डिवीजन के बरहरवा बाकुडी रेलखंड पर रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी मोड के समीप स्थित फाटक संख्या 44 के रेलवे ट्रैक पर सोमवार को सुबह तकरीबन 9:00 बजे ट्रैक्टर के इंजन का आगे का चक्का का एक्सल टूट जाने से तकरीबन 15 मिनट तक फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन अपने गंतव्य दिशा की ओर जाने से वंचित रह गए।