जबलपुर: दीनदयाल चौक के पास से पुलिस ने 9 किलो 294 ग्राम गांजा के साथ आरोपी मां-बेटा को किया गिरफ़्तार
थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि भ्रमण के दौरान दीनदयाल चौक के पास बस स्टेण्ड रोड पर एक महिला अपने पास एक नीले प्रिंटिड रंग का थैला तथा एक लड़का अपने पास नीले रंग का बैग लिये दिखे जो पुलिस को देखकर असहज होकर बैग छुपाने लगे संदेह होने पर नाम पता पूछने पर अपने नाम मंगला देवी सिसोदिया उम्र 45 वर्ष, राहुल कुमार उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नम्बर 5