खितौला क्षेत्र में रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की पुलिस डिमांड बढ़ा दी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह वारदात सिहोरा निवासी बदमाश आशीष विश्वकर्मा उर्फ अस्सू के कहने पर की थी जिसके बदले उन्हें सुपारी के रूप में रकममिलने वालीथी इस खुलसे के बाद पुलिस नेअस्सू को भी मामले में आरोपी बनाया है।